Monday, April 27, 2020

Bihar Intermediate Admission 2020 Online Registration for Intermediate Admission in Colleges/Schools Bihar

 

Class 12th/Intermediate admission Common Application Form has been started through BSEB OFSS official website. So, students of Bihar who have passed in Matriculation or Class 10 examination now can get admission through combined admission process in colleges of Bihar for Intermediate or Class 12 in Arts, Commerce or Science streams.

What is OFSS for Admission in Intermediate Colleges and Schools of Bihar?


Online Facilitation System for Students (OFSS) is the simple system of admission in Intermediate done by www.ofssbihar.in, official website. The OFSS Inter Admission Form registration begins from June and will remain open till July, 2020. After having done registration, OFSS will release combined merit list category-wise to reveal the name of students eligible for admission.

Inter Admission Form भरने के पहले इन्हें तैयार रखे?

  1. दसवीं की Roll Code, Roll Number तथा जन्म तिथि
  2. स्कैन किया हुआ रंगीन पासपोर्ट आकर का फोटो
  3. मोबाइल नंबर
  4. ईमेल Id

OFSS द्वारा कैसे करे Bihar Inter Admission का आवेदन?


  • इंटरनेट browser में या गूगल Chrome में www.ofssbihar.in खोले
  • Common Application Form for Admission in Intermediate Colleges and Schools (इंटरमीडिएट कॉलेज एवं स्कूल में नामांकन के लिए फॉर्म भरने के लिए यहाँ क्लिक करें)
  • अब यह खुलेगा: ofssbihar.in/Higher-Education/interinner.aspx
  • यहाँ लिखे निर्देशों को अच्छे से समझ लें तथा चेक बॉक्स पर क्लिक करने के बाद Application फॉर्म पर क्लिक करें
  • अब यह खुलेगा: online.ofssbihar.in/ONLINE_CAF/JrCAFFORM.aspx
  • इस फॉर्म को आप भरें तथा 300 रुपये आवेदन शुल्क जमा करें

क्या है OFSS का मुख्य निर्देश आवेदन फॉर्म भरने हेतु?

  1. वरीयता सूची के अनुसार आप 20 विद्यालय या कॉलेज चुन सकते हैं
  2. आवेदन शुल्क 300 रूपए देने होंगे
  3. आवेदन शुल्क वसुधा केंद्र, डेबिट कार्ड,  क्रेडिट कार्ड, ऑनलाइन बैंकिंग या बैंक चालान (इलाहाबाद बैंक अथवा स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया) से जमा किया जा सकता है
  4. आपके मोबाइल नंबर को OTP के माध्यम से सत्यापित किया जायेगा; अतः मोबाइल नंबर ठीक से जाँच लें
  5. स्कैन किया हुआ पासपोर्ट फोटो कम्प्यूटर पर रखे
  6. फॉर्म भरने के बाद preview देख कर ही conform बटन दबाएं
  7. ध्यान रखें की बिना भुगतान राशि जमा किये फॉर्म अस्वीकार हो जाएंगे

जाने OFSS Inter Admission Form भरने का तरीका:


  • आप बिहार के छात्र हैं तो BSEB, Bihar चुनें
  • पास होने का साल चुनें
  • Annual/Improvement पर टीक लगाएं
  • जन्म तिथि, Roll Code, Roll Number टाइप करें
  • अपना नाम, पिता का नाम तथा माता का नाम लिखें
  • अब अपना पासपोर्ट साइज फोटो अपलोड करें
  • 5 नंबर में अधिकतम marks तथा कुल प्राप्त mark लिखे
  • 5 के B में अगर 10th में पास हैं तो Yes चुनें
  • 6 नंबर में अपने विद्यालय का नाम तथा पता लिखें
  • जिला तथा नामांकन का वर्ष चुनें
  • विद्यालय परीक्षा पास होने का साल चुनें
  • 7 नंबर में जेंडर, मातृभाषा, राष्ट्रीयता चुनें; जबकि धर्म तथा Blood Group भरना जरूरी नहीं है


  • 8 नंबर में राज्य, जिला तथा प्रखंड को चुनें
  • पूरा पता तथा PIN Code लिखें
  • मोबाइल नंबर तथा ईमेल ID लिखें
  • टेलीफोन नंबर भरना जरुरी नहीं है
  • 9 नंबर में आरक्षण का कोटा चुनें


  • अंततः जिस कॉलेज एवं कोर्स में आप नामांकन लेना चाहते हैं, उन्हें चुनें
  • पहले जिला चुनें
  • फिर School या College चुनें
  • अंत में Stream (Arts, Commerce, Science) चुनें
  • क्या आप अन्य कॉलेजों में और विकल्प भरना चाहते हैं? पर क्लिक करें तथा अन्य कॉलेज या विद्यालय को चुनें (upto 20 lists)
  • "सत्यापित करता हूँ" के दोनों बॉक्सों पर टिक लगा कर आवेदन शुल्क जमा करने हेतु क्लिक करें



Inter Admission Merit List में नाम आने के बाद नामांकन कैसे कराए?

  • Bihar Inter Admission merit list यहाँ: ofssbihar.in प्रकाशित करने के बाद चयनित छात्रों को Intimation लेटर भेजा जायेगा या वे डाउनलोड भी कर सकते हैं
  • नामांकन के समय छात्रों को मूल दस्तावेज ले जाना पड़ेगा तथा निर्धारित शुल्क कैश या बैंक ड्राफ्ट के माध्यम से जमा करनी होगी
  • पासपोर्ट आकर का फोटो भी ले जाना होगा
  • छात्रों को विद्यालय से भी अन्य जानकारी लेनी चाहिए


OFSS Bihar Inter Admission Merit List and Admission Procedure:


Common Application Form for Admission to Intermediate Courses of Session 2020-21 is made available through www.ofssbihar.in, the official website of Bihar School Examination Board, Government of Bihar. It is the first time when Government of Bihar has digitalized the admission procedure of Intermediate or Class 12 for Colleges and Schools. The combined merit list will be released for IA, I.Com and I.Sc college-wise and category-wise to confirm the list of selected candidates for the admission.

1 on: "Bihar Intermediate Admission 2020 Online Registration for Intermediate Admission in Colleges/Schools Bihar"
  1. Problem is barcode is wrong say

    ReplyDelete